Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election) को लेकर सारे राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं लेकिन बसपा (bsp) पूरे खेल से ही गायब हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up vidhan sabha election 2022) के दौरान 403 सीटों में 1 सीट पर सिमटने वाली पार्टी बसपा(bsp) फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election) के सियासी समीकरण में गायब दिख रही है। मायावती (mayawati) के नेतृत्व में पार्टी लड़खड़ाती हुई दिख रही है। इसके नेता ही बसपा के गठबंधन (india alliance) न करने के रुख को लेकर हैरान हैं। दूसरे राजनीतिक दल गठबंधन कर रहे हैं लेकिन बसपा (bsp) अपने ही दलित वोटों पर निर्भर दिख रही हैं।