Loksabha Elections 2024: Arvind Kejriwal के Roadshow में दिल्लीवालों ने BJP-PM Modi की मौज ले ली!

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के लोगों दिल्ली में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) और कांग्रेस (congress) दोनों मिलकर प्रचार कर रही हैं. बादली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) के रोड शो में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. कार्यक्रम तीन लोक सभाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है. उत्तरी पूर्वी लोकसभा में इंडिया गठबंधन (india alliance) के प्रत्याशी कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) , उत्तरी

पश्चिमी लोकसभा में उदित राज और चांदनी चौक में जेपी अग्रवाल प्रत्याशी है और इन्हीं के लिए अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) लोगों के बीच पहुंचे अपनी बात रखी और लोगों से वोट की अपील भी की. भारी भीड़ के बीच केजरीवाल (arvind kejriwal) ने किया जीत का दावा तो लोगों ने भी महंगाई से लेकर BJP की राजनीति पर लोगों ने क्या कुछ कहा, सुनिए

#arvindkejriwal #pmmodi #election2024 #kejriwalspeech #loksabhaelection

और पढ़ें