Election Results 2024 LIVE: किसी संसद सीट (lok sabha seats) पर मतदाताओं की संख्या के आधार पर, हर सीट की गिनती 25 राउंड (election vote counting) तक हो सकती है। हर राउंड में लगभग 14,000 वोट गिने जाते हैं। अधिकांश सीटों पर कम से कम 12 राउंड की गिनती (election result) होती है। दोपहर 2 बजे तक, लोकसभा चुनाव (lok sabha election) में पड़े कुल वोटों में से 50% से अधिक की गिनती हो चुकी थी।
