Lok Sabha Election 2024: आम चुनावों (General Election) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को हराने के लिए विपक्षी एकता की बात सबसे पहले बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ही की थी। मगर जब बीजेपी (BJP) और एनडीए (NDA) के खिलाफ ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) यानी इंडिया (I.N.D.I.A.) बना तो कांग्रेस (Congress) ने महफिल लूट ली। मगर अब चर्चा है कि नीतीश कुमार ने हार ना मानते हुए एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) को करीब से चुनौती देने का मन बनाया है। यूपी (UP) के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लोकसभा चुनावों में जेडीयू (JDU) प्रमुख प्रयागराज (Prayagraj) के नजदीक फूलपुर (Phoolpur) से किस्मत आजमा सकते हैं। ये क्षेत्र नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) से महज 100 किमी की दूरी पर है।