Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का समय नजदीक आते ही सत्ताधारी बीजेपी (BJP) ने अपना किला मजबूत करने की तैयारी शुरु कर दी है। नाराज ब्राह्मण (Brahmin Voters), जाट (Jaat), गुर्जर (Gurjar) और किसान (Kisan) मतदाताओं को रिझाने की कवायद हो रही है तो पार्टी के अंदरूनी असंतोष को भी खत्म करने के लिए बीजेपी (BJP) कई कदम उठा रही है। मगर सवाल ये है कि एंटी इनकंबेंसी फैक्टर (Anti Incumbency Factor), महंगाई (Inflation), बेरोजगारी (Unemployment) और ब्राह्मण मतदाताओं की नाराजगी से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की टीम चुनावों में कैसे निपटेगी। आम चुनावों (General Elections 2024) में क्या होंगी भाजपा के सामने 5 मुख्य चुनौतियां, इसी पर प्रकाश डाल रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट…