Lok Sabha Election 2024: देशभर में आम चुनावों की रणभेरी बज चुकी है…छोटे छोटे टुकड़े जोड़कर बीजेपी (BJP) की अगुवाई में एनडीए (NDA) और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) यानी इंडिया (I.N.D.I.A.) ने अपना अपना खेमा मजबूत करना शुरु कर दिया है। यूपी में सपा (SP), कांग्रेस (Congress) और रालोद (RLD) इस गठबंधन की नुमाइंदगी कर रहे हैं। उधर मायावती (Mayawati) के नेतृत्व वाली बसपा (BSP) का रुख अभी तक साफ नहीं है। 18.7 फीसदी सवर्ण वोटर (Upper Cast Voters) इन चुनावों में किंग मेकर (King Maker) की भूमिक अदा कर सकता है…मगर ये वर्ग बंटा हुआ है और यही वजह है कि पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) की जोड़ी हो या अखिलेश यादव (Akhlesh Yadav) या फिर मायावती (Mayawati) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi)…हर कोई एक एक सवर्ण जाति को अलग-अलग साधने में जुटा है। 2% वोट शेयर वाला वैश्य समुदाय (Vaishya Voter) भी इन दिनों सभी राजनीतिक दलों का चहेता बना हुआ है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट