Lok Sabha Election 2024 Update: बिहार (Bihar) में विपक्षी एकता का दंभ भरने के बाद भले ही महाराष्ट्र (Maharashtra News) में बीजेपी (BJP) ने शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी (NCP Crisis) के साथ खेला कर दिया हो। मगर इससे विपक्षी एकता की कोशिशों को उतना झटका नहीं लगा, जितना बड़ा खेला बिहार में हो सकता है। इधर बंगलुरू में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत 24 विपक्षी पार्टियां (Opposition Meeting) एक बार फिर अगले आम चुनाव में साथ मिलने की तैयारी कर रही हैं। उधर पटना में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने ही डिप्टी सीएम (Deputy CM)से परेशान हैं। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पिता-पुत्र जोड़ी ने सुशासन बाबू को काफी परेशान कर रखा है। उधर रही सही कसर राजद (RJD) के एमएससी सुनील कुमार सिंह (MLC Sunil Kumar Singh) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलकर पूरी कर दी है, जिस पर नीतीश ने कड़ा ऐतराज भी जताया है।