Delhi Liquar Policy Case: अरविंद केजरीवाल ने ये जवाब ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दाखिल किया है. केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि भाजपा ने अपने हिसाब से सबूत बनाकर पेश किए हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “AAP का चुनाव प्रचार जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है उससे भाजपा डरी हुई है। लेकिन ये चुनाव इस बार AAP नहीं लड़ रही है बल्कि दिल्ली की जनता लड़ रही है। दिल्ली के लोगों ने अपने वोट से चुनकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन दिया था। जिस तरह का तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया, दिल्ली के लोग तैयार हो रहे हैं इस तानाशाही का जवाब देने के लिए। भाजपा ने जिस तरह से तानाशाही की है, दिल्ली के लोग अपने वोट से इस तानाशाही को खत्म करेंगे।”