Siddaramaiah Karnataka New CM LIVE: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक(karnataka cabinet) दल का नेता चुनने के लिए लंबी मंत्रणा के बाद इस पर सहमति बन गई है कि सिद्धारमैया(siddaramaiah) प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे…. डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री(deputy cm dk shivakumar) पद की जिम्मेदारी दी जाएगी… अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(mallikarjun kharge) ने बुधवार देर रात लंबी बातचीत की और फिर दोनों नेताओं को इस फॉर्म्युले पर राजी कर लिया गया है… कर्नाटक में नई सरकार के मुख्यमंत्री(karnataka cm siddaramaiah) का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12:30 बजे होगा।