Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान मंगलवार को होगा। तीसरे चरण में यूटी के सात जिलों की चालीस विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सात जिलों में जम्मू संभाग के जम्मू, उधमपुर, सांबा, कठुआ और कश्मीर संभाग के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा शामिल हैं। जिन 40 सीटों पर मंगलवार को वोट डाले जाएंगे, उनमें 24 सीटें जम्मू क्षेत्र में और 16 सीट कश्मीर घाटी में हैं… कहां-कहां हो रहा चुनाव और कौन-कौन मैदान में? – तीसरे चरण के चुनाव में दो पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद और मुजफ्फर बेग सहित 415 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला होगा। इनके अलावा इस चरण में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सज्जाद लोन और नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के अध्यक्ष देव सिंह जैसे प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर है। सज्जाद लोन कुपवाड़ा की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि देव सिंह उधमपुर की चेनानी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।