Haryana J&K EXIT Polls LIVE: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर को लेकर विभिन्न मीडिया चैनल्स और रिसर्च संस्थाओं ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। ध्रुव रिसर्च और पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा (Haryana Election Exit Poll 2024) में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल सकता है। इसके अलावा पीपुल्स पोल और P-Marq में के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है। बात अगर JK EXIT POLLS की करें तो यहां इंडिया टुडे सी वोटर के सर्वे के अनुसार, जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इस पोल में पीडीपी को 6 से 12 जबकि अन्य दलों को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।