Haryana Elections 2024: हरियाणा (haryana) के महेंद्रगढ़ में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक (rahul gandhi mahendergarh) जनसभा को संबोधित किया. अग्निवीर योजना (agniveer yojana) पर भी सवाल खड़े किए और जनता से पूछा, “क्या आप जानते हैं कि अग्निवीर (agniveer) का मतलब क्या है? कोई बता सकता है? नाम तो अच्छा दिया है, लेकिन इसके दो लक्ष्य हैं. अदानी डिफेंस (adani defence) में अग्निवीर का पैसा जा रहा है. उसकी वेबसाइट पर जाकर देखिए. मजे की बात यह है कि अदानी उसमें कुछ भी नहीं बनाता. अमेरिका (america) और इजराइल (israel) से सब बनता है और अदानी का लेबल लगता है.” देखिये हमारी ये ग्राउंड रिपोर्ट और जानिए अग्निवीर योजना पर क्या बोले भिवानी के स्थानीय लोग.