Electoral Bonds Case: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की तीखी आलोचना में, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने रविवार को चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति पक्षपात का आरोप लगाया। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सिब्बल ने कहा, ”वे बीजेपी के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि हम सात चरणों में चुनाव करा रहे हैं ताकि आपके (बीजेपी) पास जो प्रचारकों और संसाधनों की सेना है, उसका इस्तेमाल अपने हिसाब से कर सकें.”