AAP Roadshow: अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा- जेल से निकलकर आप के पास आ रहा हूं। मुझे झूठ केस (delhi liquor scam) में फंसा कर जेल में डाल दिया था। जब मान साहब मुझसे जेल (tihar jail) में मिलने आते थे तो मैं मान साहब से यही पूछता था कि पंजाब में लोग खुश हैं या नहीं। मैं यह सोचता था कि आखिर मुझे जेल में क्यों डाला? उन्होंने अपने रोडशो (arvind kejriwal road show) के दौरान कहा मेरा कसूर यह है कि आप के लिए मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना दिए। जब मैं जेल गया तो मुझे 15 दिन इन्सुलिन नहीं दिया। ऊपर वाले की कृपा से 20 दिन के लिए मोहलत मिल गई। मैं जेल में जाऊंगा या नहीं, यह आप पर निर्भर करेगा। ऐसे में जब वोट डालने जाना तो देखना कि आप केजरीवाल (arvind kejriwal) की आजादी के लिए वोट डालना है या जेल भेजना है।