Election 2024: लोकसभा चुनाव(lok sabha election 2024) जैसे-जैसे पास आ रहा है 2024 के लिए सियासी(indian politics) तस्वीर साफ होती जा रही है… सभी राजनीतिक दल अपने-अपने मोर्चे पर तैयारियां तेज कर दी हैं… बीजेपी(BJP) अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन(ram mandir inauguration) से उम्मीदें पाले हुए है… तो वहीं राजस्थान(rajasthan election 2024) से लेकर मध्य प्रदेश(mp election 2024) और छत्तीसगढ़(chhattisgarh election 2024) तक हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस(congress) भी अलग-अलग रणनीति अपना रही है… कमलनाथ(kamal nath) के मंच पर कथावाचक, बजरंग सेना की उपस्थिति और जय श्रीराम के नारे और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार(cm bhupesh baghel) का राम गमन पथ का निर्माण और अब राहुल गांधी(rahul gandhi) के अयोध्या राम लला के दर्शन करने जाने की चर्चा…ये संकेत दे रहे हैं कि कांग्रेस 2024 (election 2024)में अलग नजर आने वाली है…चर्चा इस बात की भी है कि पीएम मोदी(pm modi) से पहले राहुल गांधी(rahul gandhi)… दर्शन कर सकते है… तो आइए इस रिपोर्ट में कांग्रेस की रणनीति समझने की कोशिश करते हैं…