Election 2024 Ground Report: हरियाणा (haryana) के भिवानी ज़िले में कई मतदाताओं का कहना है कि वे भाजपा (bjp) के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद धर्मबीर चौधरी (dharmveer choudhary) का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन पीएम (pm modi) के लिए तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करना चाहते हैं। इस गांव में जहां HT Lines की समस्या सबसे अधिक है वहीं महिलाओं को साफ़ पानी 5 6 कम दूर से ढो कर लाना पड़ता है, एक मटका पानी लाने में एक घंटा लग जाता हैं. भिवानी (bhiwani) में हाई वोल्टेज टॉवरों की वजह से नुक्सान हैं, औरतों को तकलीफ होती है, कई शारीरिक नुकसान का दावा करने वाली महिलाओं ने कहा इस गांव में कोई सुविधाएं नहीं है और मौजूदा सांसद धर्मेंद्र सुनिए क्या बोलीं निमड़ीवाली गांव की ये महिलाऐं (election ground report)