Congress on CAA: CAA का मामला नागरिकता से संबंधित है तो इसे किसी हाईकोर्ट में भी चुनौती नहीं दी जा सकती है। जनवरी 2020 में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने साफ कहा था कि सीएए (caa) से जुड़ा कोई भी मामला हाईकोर्ट (high court on caa) में नहीं सुना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले (supreme court on caa) को लेकर 200 से ज्यादा याचिकाएं दायर हैं। इस पर कोर्ट ने अभी तक कोई भी फैसला नहीं दिया है। सुनिए क्या बोले कांग्रेस (congress) नेता जयराम रमेश (jairam ramesh)