MP Election 2023: राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल बॉन्ड( electoral bonds) के जरिए चंदा मिलने के मामले को अब सुप्रीम कोर्ट(supreme court) की पांच जजों की पीठ सुनवाई करेगी। सोमवार को ही इस मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट(supreme court on electoral bonds) की चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड(CJI DY Chandravhud), जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा(manoj mishra) की बेंच ने यह आदेश दिया। कोर्ट ने पांच जजों की पीठ द्वारा इस मामले( electoral bonds case) पर सुनवाई के लिए 30 अक्तूबर की तारीख भी मुकर्रर कर दी।
एमपी चुनाव(mp vidhan sabha chunav) को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट(mp congress list) भी जारी कर दी है। कई बड़े नामों को चुनावी(mp election) मैदान में उतारा गया है। एमपी चुनाव को लेकर कांग्रेस(mp congress list news) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। कई बड़े नामों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसस पहले कांग्रेस द्वारा 144 उम्मीदवारों का ऐलान भी किया जा चुका है। उसी कड़ी में अब ये दूसरी लिस्ट(mp congress election list) सामने आई है।
Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा को लेकर लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) को चिट्ठी लिखने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि बालू के भीत पर खड़ी इमारत, भरभरा कर गिरती है, आपकी लड़ाई संसद की गरिमा बचाने की है. यह कठिन लड़ाई महुआ के खिलाफ नहीं है, यह लड़ाई बाबा साहब अंबेडकर जी के संविधान की आत्मा यानी गरीब की आवाज को बचाने वाली संसद को कुछ लोग बेच रहे हैं, उनके खिलाफ है. इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है.
