Rajasthan Elections 2023: Chief Minister Ashok Gehlot आज अपने विधानसभा(rajasthan chunav) क्षेत्र सरदारपुरा के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क के लिए Jodhpur पहुंचे. Media से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को मतदान करना चाहिए और वे बढ़चढ़ कर हिस्सा लें. उन्होंने चिरंजीवी योजना (chiranjeevi yojna) के तहत 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किए जाने वाली घोषणा(rajasthan congress) पर कहा कि राइट टू हैल्थ बिल(right to health bill) का मतलब भी यही है कि सबको स्वास्थ्य लाभ मिलें. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी(rahul gandhi) द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर कहा कि इसका जवाब दिया जाएगा. कल उनको जवाब देना है, दे दिया जाएगा.