Naxalites Surrendered in Chhattisgarh News: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है।अमित शाह ने एक्स पर नक्सलियों के सरेंडर से जुड़े मुद्दे पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक ऐतिहासिक दिन। आज छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। कल राज्य में 27 ने हथियार डाल दिए थे। महाराष्ट्र में कल 61 नक्सली मुख्यधारा में लौट आए।