Lok Sabha Chunav 2024: मंत्री आतिशी (AAP Minister Atishi Singh) के अनुसार बीजेपी (BJP) बेरोजगार युवाओं को नौकरियों का आकड़ा देने को तैयार नहीं है. 10 साल के अंदर 20 करोड़ तो क्या, 2 करोड़ नौकरियां भी नहीं दीं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पेश संकल्प पत्र को जुमला करार दिया है. आतिशी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने BJP का अपना जुमला पत्र घोषित किया है. उन्होंने कहा कि इससे पिछले 10 साल से जो वादे पूरे केंद्र सरकार और बीजेपी ने पूरे नहीं किए, उसका कच्चा चिट्ठा सामने लाए . बीजेपी बेरोजगार युवाओं को नौकरियों का आकड़ा देने को तैयार नहीं है. 10 साल के अंदर 20 करोड़ तो क्या 2 करोड़ नौकरियां भी नहीं दी.