BJP Candidate First List: विनोद तावड़े (vinod tawde) ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल (west bengal) की 26, मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की 24, गुजरात (gujarat) की 15, राजस्थान (rajasthan) की 15, केरल से 12, तेलंगाना (telangana) से नौ, असम (assam) से 11, झारखंड (jharkhand) से 11, छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की 11, दिल्ली (delhi) की पांच, जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) की दाे, उत्तराखंड (uttarakhand) की तीन और अरुणाचल (arunachal pradesh) , गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए