Bihar Elections 2025 LIVE : छठ से पहले पलायन और रोजगार पर क्या बोले बिहार के लोग ?

बिहार के प्रवासी बोल रहे हैं न तो रोजगार है, न ही उद्योग. बिहार में आनेवाले दिनों में चुनाव हैं, ऐसे में हमने मधेपुरा से सहरसा तक ट्रैन में मजदूरों से बातचीत की, सुनिए क्या कहना हैं इन लोगों का बिहार में चुनाव और Nitish सरकार के बारे में.