Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण पर आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है। कुल 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस बार तेजस्वी यादव ने रोजगार, सोशल सिक्योरिटी, सिंचाई, हेल्थकेयर और आय जैसे बुनियादी मुद्दों को चुनावी एजेंडा बनाया है। मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है। मनोज कुमार झा (राजद) ने कहा कि असली मुद्दों पर ध्यान देना ज़रूरी है और चुनाव आयोग को निष्पक्षता बनाए रखनी चाहिए। राज्य में इस बार मतदाता बदलाव और ईमानदार शासन की उम्मीद के साथ वोट डाल रहे हैं।
