Pawan Khera News: इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव के हिसाब से “भेष बदलने वाले बहुरूपिया” हैं — बंगाल में रवींद्रनाथ टैगोर बन जाते हैं और हर जगह अलग रूप धारण करते हैं। राहुल गांधी के हालिया बयान (“अगर बोलेंगे तो नाचेंगे”) पर उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं, क्योंकि प्रधानमंत्री खुद ही कई बार अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। खेड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा बिहार के साथ भेदभाव करती है — गुजरात को 52,000 करोड़ के निवेश का वादा, जबकि बिहार को सिर्फ “तीन मजदूर एक्सप्रेस”। उन्होंने सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा की राजनीति की भी आलोचना की, यह याद दिलाते हुए कि एक समय **RSS ने पटेल के पुतले जलाए** और पटेल ने RSS पर बैन लगाया था।
