Asaduddin Owaisi on Tejashwi Yadav: किशनगंज में 29 अक्टूबर 2025 को तेजस्वी यादव के हर घर में सरकारी नौकरी देने के चुनावी वादे पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा भाषण में कहा …तेजस्वी झूठ बोलने के मामले में PM मोदी से मुकाबला कर रहे हैं… बिहार में 2.45 करोड़ घर हैं। मल्ला समुदाय बिहार की आबादी का 3% प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने घोषणा की कि यदि वे सत्ता में आते हैं, तो वे उपमुख्यमंत्री बनेंगे। मुकेश सहनी के इस बयान का जिक्र करते हुए ओवैसी ने तीखे सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा, यदि एक मल्ला का बेटा उपमुख्यमंत्री बनेगा, तो बिहार में 17% अल्पसंख्यक समुदाय क्या करेगा? क्या वे केवल ‘दरी’ (कालीन) बिछाने के लिए हैं… ओवैसी ने पूछा, क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं?
 
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  