Bengal SIR: फॉर्म जमा न होने से ECI पर TMC का हमला, ममता बनर्जी ने लिखी ज्ञानेश कुमार को चिट्ठी

West Bengal SIR Data : ये मुद्दे आज बंगाल की राजनीति के केंद्र में हैं। नए SIR रिपोर्ट के अनुसार 2002 में बंगाल में 4.158 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स थे, जो अब बढ़कर 7.63 करोड़ हो चुके हैं। सबसे तेज़ बढ़ोतरी 18 में से 10 जिलों में दर्ज हुई है, जिनमें 9 जिले सीधे बांग्लादेश बॉर्डरसे जुड़े हैं। पश्चिम बंगाल में SIR से नाराज़ टीएमसी अब चुनाव आयोग से मुलाकात करने

वाली है। उधर तमिलनाडु में SIR को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। वहीं इथियोपिया में फटे हैली गुब्बी ज्वालामुखी की राख दिल्ली तक पहुंच गई है। इसे देखते हुए इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के बाद एयर इंडिया ने भी अपनी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। इस बढ़ी हुई आबादी और वोटर संख्या को लेकर BJP ने इसे Illegal Infiltration (घुसपैठ) बताया है। उनका कहना है कि बांग्लादेश से बड़े पैमाने पर अवैध घुसपैठ हो रही है, जिसकी वजह से डेमोग्राफिक पैटर्न बदल रहा है। वहीं TMC का दावा है कि ये लोग अवैध घुसपैठिए नहीं, बल्कि हिंदू शरणार्थी हैं, जो दशकों से उत्पीड़न झेलकर यहां आए हैं और उन्हें नागरिकता का अधिकार मिलना चाहिए। TMC सरकार का कहना है कि BJP इस डेटा को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है।

और पढ़ें