एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) पुलिस (Police) को धमकाने के मामले में भाई के समर्थन में कूद पड़े हैं। ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) के भाई और अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi ) ने 21 नवंबर को हैदराबाद के ललिताबाग में एक जनसभा को संबोधित करते समय ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक को धमकी दी थी। इस मामले में अब असदुद्दीन औवेसी अपने भाई के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि यदि समय रात 10 बजकर 1 मिनट होता तो आपको हमें रोकने का पूरा अधिकार था। जब पांच मिनट बाकी हैं तो वह (पुलिस निरीक्षक) मंच पर क्यों आए?… कानून अनुमति दे रहा है और आप हमें पांच मिनट पहले इसे रोकने के लिए कहते हैं?
