Arvind Kejriwal News: दिल्ली में एक रोड शो (arvind kejriwal road show) में, अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने दावा किया कि बीजेपी (bjp) उन्हें वापस जेल भेजना चाहती है लेकिन दिल्ली के लोग उन्हें बचा सकते हैं अगर वे 25 मई को उन्हें वोट दें। उन्होंने (arvind kejriwal) यह भी घोषणा की कि जो लोग केजरीवाल (kejriwal) से प्यार करते हैं वे हमेशा मोदी (pm modi) को ना कहेंगे।