Arvind Kejriwal Jail: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज सामूहिक उपवास की घोषणा की है। पार्टी के सभी पदाधिकारी जंतर मंतर पर एकत्रित हो चुके हैं. आप नेता गोपाल राय ने आम जनता से भी उपवास रखने की अपील की है. आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक साजिश के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया. जांच एजेंसी के इस रुख के बाद पूरा देश आज उपवास रखेगा और तानाशाह को देगा कड़ा संदेश देगा. आज देश और दुनिया में सीएम केजरीवाल के समर्थक उपवास रखेंगे. उपवास सुबह 11 बजे से शाम पांच बचे तलेगा. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली के जंतर मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां में आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षदव अन्रू सामूहिक उपवास करेंगे.