Election 2024: संसद के कम से कम तीन विपक्षी सदस्यों(opposition leaders) ने 31 अक्टूबर, 2023 को एक खास जानकारी साझा की है और कहा है कि उन्हें Apple से चेतावनी मिली है कि “राज्य प्रायोजित हमलावर उनके iPhones को निशाना बना सकते हैं।” इन नेताओं में शिव सेना(shiv sena) (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी(priyanka chaturvedi), तृणमूल कांग्रेस(tmc) की महुआ मोइत्रा(mahua moitra) और कांग्रेस के पवन खेड़ा(pawan khera) ने एप्पल द्वारा भेजे गए अलर्ट(apples alert) को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है और केंद्र सरकार(central government) पर हमला बोला है।