Andhra Pradesh Cabinet Ministers List: विधायक दल की बैठक (andhra pradesh cabinet meeting live) के बाद आंध्र प्रदेश में एनडीए नेताओं ने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात करके उनसे एन चंद्रबाबू नायडू ( chandrababu naidu) को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया। नायडू ( chandrababu naidu) के अलावा राज्य मंत्रिमंडल में शामिल विधायकों में जेएसपी प्रमुख पवन कल्याण , लोकेश, के अच्चेन्नायडू, कोल लू रविंद्र, नादेंदला मनोहर, पी नारायण, वंगालापुडी अनिता, वाई सत्य कुमार यादव, निम्माला रामानायडू, एनएमडी फारूक, अनम रामनारायण रेड्डी, पय्यावुला केशव (Pawan Kalyan, Lokesh, K Atchannaidu, Kollu Ravindra, Nadendla Manohar, P Narayan, Vangalapudi Anitha, Y Satya Kumar Yadav, Nimmala Ramanaidu, NMD Farooq, Anam Ramanarayana Reddy, Payyavula Keshav) मंत्री बन सकते हैं।