Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) की तारीखों के ऐलान के पहले ही विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) यानी इंडिया (I.N.D.I.A.) की एकता से दरार पड़ती नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच की खाई दिनों दिन चौड़ी होती जा रही है। पहले दिल्ली की कांग्रेस नेता अल्का लांबा (Alka Lamba) ने राजधानी की सभी 7 सीटों पर चुनावी तैयारी की बात कही थी, अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा (Amrinder Singh Raja) ने भी सूबे की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारी शुरु करने की बात कही है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कुछ भी कहें, मगर एक बात तो साफ है कि इन दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के दिल तो आपस में कतई नहीं मिलते।