Surajpole Udaipur News: सूरजपोल थाना क्षेत्र में अस्थल मंदिर के पास शुक्रवार शाम एक युवक की हत्या हो गई। मकान मालिक (landlord case) ने मामूली बात के विवाद पर किराएदार युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी पर भी चाकू से वार किए गए। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।