Rajasthan News Live: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर शहर (Bharatpur) के बयाना के (Bayana) गांव अड्डा में जमीनी रंजिश के कारण युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से जान ले ली गई। गांव अड्डा के बहादुर व अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद(rajasthan land dispute) चल रहा था। जमीनी विवाद में अतर सिंह पक्ष के निरपत नाम के युवक को ट्रैक्टर से कुचला गया। ग्रामीणों ने फायरिंग की भी आवाज सुनी थी। चार दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बीजेपी (BJP) ने इस घटना पर राजस्थान(rajasthan election 2023) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर जमकर हमला बोला है।