Nikki Hatyakand Case: ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड (greater noida nikki hatyakand) में एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है। रविवार को पुलिस ने आरोपी पति विपिन को उस वक्त गोली मार दी जब वो पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बताया है कि विपिन भाटी,(vipin bhati hatyakand) पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में गोली लगने से घायल हो गया।