Delhi में Triple Murder Case: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के नेब सराय के देवली में पति-पत्नी और बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना से समय बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब वह लौटकर आया तो उसके होश उड़ गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है। आसपास के सीसीटीवी की मदद से घटना की जांच की जा रही है।