IND Vs NZ LIVE: विश्वकप का खुमार पूरे चरम पर हो गया है। विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand ) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Pitch Reports) में खेला गया। जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 70 रनों से जीत लिया। इसी के साथ भारत वर्ल्डकप फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के फाइनल में पहुंचते ही कश्मीर से लेकर पंजाब और कोलकाता से लेकर अहमदाबाद तक जश्न से बहारां छा गया। पूरा देश भारत की जीत का जश्न मना रहा है और साथ ही भारत को वर्ल्डकप चैंम्पियन बनाने के लिए प्रार्थनाओं का सिलसिला भी शुरु हो गया।
