Reliance Jio के साथ Airtel को भी फायदा, घाटे में BSNL और VI, Petrol- Diesel के दाम हुए अपडेट

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई)(TRAI) ने मई के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मई में 31 लाख मोबाइल यूजर्स (mobile users) को जोड़े हैं, जबकि सुनील मित्तल (Sunil Mittal) की अगुवाई वाली भारती एयरटेल (Airtel) ने इसी अवधि में 10.27 लाख ग्राहकों को शामिल किया है। वहीं वोडाफोन आइडिया को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जिसने 7.5

लाख से अधिक यूजर्स को खो दिए हैं।ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो के कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 40.87 करोड़ थी, जबकि भारती एयरटेल के कुल ग्राहक 36.21 करोड़ तक पहुंच गए हैं। जबकि मई तक वोडाफोन आइडिया के कुल ग्राहक 25.84 करोड़ और BSNL के 11.28 करोड़ यूजर्स थे।

और पढ़ें