वोडाफोन आइडिया को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जिसने 7.5 लाख से अधिक यूजर्स को खो दिए हैं।ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो के कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 40.87 करोड़ थी, जबकि भारती एयरटेल के कुल ग्राहक 36.21 करोड़ तक पहुंच गए हैं। जबकि मई तक वोडाफोन आइडिया के कुल ग्राहक 25.84 करोड़ और BSNL के 11.28 करोड़ यूजर्स थे।
