RBI Governor Shaktikant Das बोले इन मामलों में रुपया मजबूत स्थिति में, New Airline Akash की उड़ान

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (RBI) के गवर्नर (governor) शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने शुक्रवार को कहा कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों (developing nations) की मुद्राओं (currency) की तुलना में भारतीय रुपया (Indian rupee) अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में है। गौरतलब है कि घरेलू मुद्रा कुछ दिन पहले ही 80 रुपये प्रति डॉलर (dollar) के स्तर को पार कर गई थी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक (central bank) रुपये

में तेज उतार-चढ़ाव और अस्थिरता को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई के कदमों से रुपये के सुगम कारोबार में मदद मिली है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि विदेशी मुद्रा (foreign currency) की अप्रतिबंधित उधारी से परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लेनदेन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां कर रही हैं और सरकार जरूरत पड़ने पर इसमें हस्तक्षेप कर सकती है और मदद भी दे सकती है।

और पढ़ें