Bangladesh cheated PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) नरेंद्र मोदी (Narenra Modi) की दरियादिली पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh) को रास नहीं आ रही। बांग्लादेश के एक तरफा फैसले से खजूर (Dates) और छुहाड़ों से लदे सैकड़ों ट्रक भारत-बांग्लादेश सीमा पर फंसे पड़े हैं और भारत के किसानों का करोड़ों रुपये का माल सड़ रहा है। दरअसल पड़ोसी मुल्क ने भारतीय खजूर पर 400 फीसदी की असंगत इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Duty) लगा दी है। जिसकी वजह से बांग्लादेश के आयातकों (Importers) में भारत से माल मंगाना बंद कर दिया है।
