Mulank 5 Numerology 2023: मूलांक 5, 14, 23 और 31 के लिए कैसा रहेगा 2023, लव लाइफ से करियर तक का हाल

न्यूमेरोलॉजी के अनुसार यदि आपकी जन्म तारीख 5, 14,23 है तो आप के व्यक्तित्व पर बुध ग्रह का प्रभाव होता है। मतलब ये अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करते है और अंक 5 वाले व्यक्ति लोगों से सरलता से मित्रता कर लेते हैं। साथ ही ऐसे लोग मल्टीटास्किंग कार्य करने वाले होते हैं। मतलब ये लोग हमेशा कार्यस्थल पर कार्य को निपटाने में लगे रहते है। साथ ही कार्यो में

तुरंत निर्णय लेते हैं और ज्यादातर इनके निर्णय भी सही साबित होते है। वहीं इनकी एक खूब यह भी होती है कि ये किसी भी परिस्थिति के अनुसार अपने आपको ढ़ाल लेते है। साथ ही ये सामाजिक भी होते हैं। वहीं बुध ग्रह के प्रभाव से लोग अच्छे वक्ता होते हैं और ये बुद्धि से बहुत शार्प होते हैं। वहीं इनकी तार्किक क्षमता बहुत अच्छी होती है।

और पढ़ें