Budh Vakri 2022: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह की उल्टी चाल शुरू होने वाली है… बुध की चाल बदलने से कई राशियों के जीवन में हलचल होगी वहीं कई राशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत पलटने वाली है… इस वक्त बुध कन्या राशि में हैं और 10 सितंबर को सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर बुध कन्या राशि में ही वक्री हो जाएंगे… बुध की ये उल्टी चाल अगले 23 दिनों तक चलेगी और 10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बुध ग्रह कन्या राशि में ही वक्री रहेंगे… बुध के कन्या राशि में वक्री होने से कई राशियों को लाभ होगा वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं जिन पर बुध की उल्टी चाल भारी पड़ेगी… आइए जानते हैं आपके लिए बुध ग्रह का वक्री गोचर क्या प्रभाव डालेगा…