Baisakhi Kese Manaya Jata Hai: Baisakhi इससे हम Vaisakhi के नाम से भी जानते है, इस त्यौहार को North Indian state Punjab और बाकी देशो में भी मनाया जाता है. यह हर साल 13 या 14 April को मनाया जाता है. इस साल यह 14 April को मनाया जाएगा. Baisakhi नए सौर वर्ष की शुरुआत और फसल के मौसम का प्रतीक(vaisakhi kyon manae jaati hai) है. इस पर्व का धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों महत्व है.