इस होली(holi) पर खरीदिए दो लाख(2 lakh) की पिचकारी ये सोने चांदी की पिचकारियां हैं. ये पिचाकारियां, लखनऊ(lucknow) के सराफा बाजार(sarafa bazar) से खरीद सकते हैं. सिल्वर प्लेटेड(silver plated) पिचकारी आपको 2,000 से 10,000 रुपये के बीच मिल जाएगी वहीं बाल्टी के लिए आपको पांच से तीस हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.