Delhi Durga Puja : दिल्ली के सी आर पार्क (CR Park) में स्थित कालीबाड़ी ( C R Park Kalibari) की दुर्गा पूजा इस शहर की बड़े पूजाओं में शामिल है. यहां का खाना और बंगाली रिवाज (Bengali Culture) यहां की संस्कृति एक प्रवासी संस्कृति की झलक है. सुनिए यहां सालों से काम कर रहे इन मूर्तिकारों, मजदूरों ने क्या कहा.