kathua news today : जम्मू कश्मीर के कठुआ(jammu kashmir news today)के ऐतिहासिक बसोहली महल के खंडहरों को दुरुस्त करने और उसके संरक्षण की मांग हो रही है। अपनी नायाब कला और संस्कृति के लिए मशहूर बसोहली कठुआ(kathua news today) की सबसे पुरानी तहसील है। पाल वंश ने यहां 1000 साल से ज्यादा वक्त तक राज किया।