Varanasi: हाजी इरशाद अली बनारसी, Bhagavad Gita के बाद Constitution of India को भी लिखना चाहते हैं!

धर्म और आस्था की नगरी वाराणसी में गंगा-जमुनी तहजीब की नायाब मिसाल देखने को मिली है। एक मुस्लिम कलाकार ने सूती कपड़े पर पूरी भागवत गीता लिख डाली है। इसके लिए उन्होंने गंगा जल से बनी स्याही और गंगा किनारे की मिट्टी का इस्तेमाल किया है। खास बात है कि इस काम में रत्ती भर भी रसायन का इस्तेमाल नहीं हुआ है।