Holi 2023:बरसाने में खेली गई Lathmar Holi, हुरियारों ने डाला रंग, हुरियारिनों ने बरसाई लाठी!| Braj

Barsana Lathmar Holi 2023: ब्रज क्षेत्र के बरसाना में 28 फरवरी यानी कि आज लट्ठमार होली कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई जा रही है. लट्ठमार होली के लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. सुरक्षा व्यवस्था में 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 100 से ज्यादा सीसीटीवी, ड्रोन और पर्सनल कैमरा श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात है. लठमार होली का त्योहार पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। द्वापर युग में

भगवान कृष्ण अपने दोस्तों के साथ नंदगाव से राधा रानी संग होली खेलने बरसाने आते थे, तब राधा रानी और उनकी सखियों पर वो रंग डालते थे और लाठी खाते थे. देखिये कैसे ब्रज में मनाया गया ये त्यौहार….

और पढ़ें