Bakra Eid Special: UP के बाजारों में बकरीद की रौनक, कहां बिका सबसे महंगा बकरा ? | Eid-ul-Adha 2023

गुरुवार को बकरीद है. इस अवसर पर लखनऊ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां सुरक्षा के लिए पीएसी की 12 कंपनियों को तैनात किया गया है और ईदगाहों पर सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जाएगी.